स्वच्छता पखवाड़ा के 11वें दिन रेलवे अधिकारियों चलाया स्वच्छ नीर अभियान, वाटर फिल्टर हाउस सहित पैंट्री कार का किया निरीक्षण | Railway Officer inspect Pantry Car and water filer plant while Swach neer Campaign

स्वच्छता पखवाड़ा के 11वें दिन रेलवे अधिकारियों चलाया स्वच्छ नीर अभियान, वाटर फिल्टर हाउस सहित पैंट्री कार का किया निरीक्षण

स्वच्छता पखवाड़ा के 11वें दिन रेलवे अधिकारियों चलाया स्वच्छ नीर अभियान, वाटर फिल्टर हाउस सहित पैंट्री कार का किया निरीक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 26, 2019/2:04 pm IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल ने गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के ग्यारहवें दिन अधिकारियों ने स्टेशन परिसर के वाटर फिल्टर हाउस से निकलने वाले पानियों की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने वाटर फिल्टर प्लांट के आसपास साफ-सफाई की जांच की गई, साथ ही साथ पैंट्री कार मे भी निरीक्षण किया।

Read More: कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं पढ़ते इन स्कूलों में, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रद्द की मान्यता

अधिकारियों ने यात्रियों को दिए जाने वाले पानी, पैंट्री कार में खाना बनाने में उपयोग आने वाले पानी की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। स्टेशन में उपलव्ध कराई गई पेयजल व्यवस्था, पेयजल की शुद्धता एवं वाश बेसिन, हाईड्रेंड पाइप, कोच में पानी भरने के स्थानों की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया। सभी प्लेटफार्म में उपलव्ध वाटर बूथ, वाटर कूलर तथा वाटर टैप से पानी का नमूना लेकर उसकी शुद्धता के साथ ही साथ पानी की आपूर्ति एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया। केटरिंग युनिटों में खाने एवं पीने के लिए उपयोग की जा रही पानी की शुद्धता की जांच की गई। साथ ही वहां उपलब्ध बोतलबंद रेलनीर की बनने की तिथि, उपयोग करने करने की तिथि की जांच की गई तथा पानी को निर्धारित दर में ही बेचने का सख्त निर्देश दिया गया।

Read More: महिला नक्सली को तेलंगाना से लाया गया बीजापुर, 20 से अधिक वारदातों में शामिल माओवादी नेता पर था 8 लाख का इनाम

रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा स्वच्छ नीर अभियान के दौरान आज पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस के पैंट्री कार में निरीक्षण किया गया एवं रायपुर रेलवे स्टेशन में जल उपचार और फिल्टरेशन और ओवरहेड टैंक का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार डब्ल्यूआरएस वाटर फिल्टर प्लांट में पानी की पूर्व और बाद की फिल्टरिंग गुणवत्ता की जांच भी की गई।

Read More: नान घोटाला मामले में खारिज हुआ शिवशंकर भट्ट का बयान, डॉ रमन सिंह ने किया करारा प्रहार, कही ये बात…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/a7dC6nNL0qk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>