बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में केंद्र सरकार ने देशभर की ट्रेनों को बंद करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से ट्रेनों का परिचालन बंद है। हालांकि हालात सुधरने के बाद से कुछ ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया, लेकिन अभी भी अधिकतर गाड़ियां बंद है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर बिलासपुर-अजमेर एक्सप्रेस को शुरू करने की मांग की थी।
बिलासपुर विधायक पांडेय के पत्र का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया है। रेल मंत्री ने कहा है कि आपका दिनांक 16-02-2021 का पत्र प्राप्त हुआ है, जो बिलागपुर से अजमेर के मध्य परिचालित रेलगाड़ियों का गाना पूर्ववत किए जाने से संबंधित है। उपर्युक्त पत्र नियमानुसार विचारार्थ और आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित निदेशालय को भेज दिया गया है।