रायपुर: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को नए साल की शुरुआत के साथ ही एक और बड़ा झटका लगा है। भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2020 से अपने किराया भाड़ा में बढ़ोतरी की है। रेलवे ने सभी दर्जे की सीटों के दामों में इजाफा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रति किलोमीटर 01 से 04 पैसे तक की वृद्धि की गई है। इससे यात्रियों को पहले की तुलना में अब ज्यादा किराया चुकाना होगा, जिसका लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर अधिक असर होगा। नया किराया दर 1 जनवरी 2020 से लागू कर दिया गया है।
साधारण ट्रेनों के नॉन एसी सेकंड क्लास के किराए में प्रति किलोमीटर 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जबकि फर्स्ट क्लास के किराए में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़े किराए की बात करें तो सेकंड क्लास यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अधिक देने होंगे। स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे और फर्स्ट क्लास के किराये में भी 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
Read More: बारिश ने नए साल के जश्न की तैयारियों पर फेरा पानी, बीती रात से हो रही बरसात
एसी क्लास की बात करें तो एसी चेयर कार के किराए में 04 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 04 पैसे, एसी-2 टीयर के किराए में 04 पैसे और एसी फर्स्ट क्लास के किराए में भी 04 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
बुक टिकटों पर नहीं होगी नई दरें लागू
बताया गया कि जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक कर लिए है, उन पर नई दरें लागू नहीं की जाएंगी। 1 जनवरी 2020 से टिकट बुक करवाने वालों को अब प्रति टिकट अधिक भुगतान करना होगा।
Read More: Happy New Year 2020: नए साल के जश्न में डूबी दुनिया, जमकर हुई आतिशबाजी