जबलपुर, मध्यप्रदेश। उत्तर रेलवे में ट्रैक दोहरीकरण के चलते पश्चिम मध्य रेलवे की 6 ट्रेनों को 16 मार्च से 7 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है।
पढ़ें- 31 मार्च तक सार्वजनिक समारोह, स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद.. मुख्यमंत्री…
ट्रेन 12165 रत्नागिरी एक्सप्रेस को 26, 27, 30 मार्च और 2, 3, 6 अप्रैल को रद्द किया गया है।
ट्रेन 12166 रत्नागिरी एक्सप्रेस डाउन को 27, 28, 31 मार्च और 3, 4, 7 अप्रैल को रद्द किया है
ट्रेन 12670 गंगा कावेरी एक्सप्रेस को 23, 25, 30 मार्च और 1, 6 अप्रैल को रद्द किया है।
ट्रेन 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस डाउन को 21, 23, 28, 30 मार्च और 4 अप्रैल को रद्द किया है
ट्रेन 15018 काशी के 16 ट्रिप, ट्रेन 15159-60 सारनाथ एक्सप्रेस के 24 ट्रिप रद्द किए हैं।
पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अल्पमत में है ‘कमलनाथ सरकार…नैतिकता के आ…
डायवर्टेड ट्रेनें
फैजाबाद एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, आजमगढ़ एक्सप्रेस, यशवंत एक्सप्रेस के मार्ग को बदला गया है।
पढ़ें- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का आरोप, कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हुआ है हमला, देर रात थाने में…
उत्तर रेलवे की सीमा में आने वाली लखनऊ मंडल के इलाहाबाद- फाफामऊ खंड पर प्रयाग-फाफामऊ स्टेशन के बीच लाइन के दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इस वजह से 16 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।