सहायक इंजीनियर के घरों पर छापा, शुरूआती जांच में मिले काली कमाई के सबूत, बड़ी मात्रा में सोना-चांदी, रजिस्ट्री और बैंक खाते मिले | Raid on assistant engineer's house, evidence of black money found in preliminary investigation

सहायक इंजीनियर के घरों पर छापा, शुरूआती जांच में मिले काली कमाई के सबूत, बड़ी मात्रा में सोना-चांदी, रजिस्ट्री और बैंक खाते मिले

सहायक इंजीनियर के घरों पर छापा, शुरूआती जांच में मिले काली कमाई के सबूत, बड़ी मात्रा में सोना-चांदी, रजिस्ट्री और बैंक खाते मिले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 17, 2021 10:54 am IST

इंदौर/धार। धार में पदस्थ सहायक इंजीनियर डी के जैन के घरों पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने सुबह – सुबह छापा मारा…धार में दो जगह और इंदौर में एक जगह लोकायुक्त टीम ने संपत्ति के दस्तावेज खंगाले है… इंजीनियर डीके के जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर सहित इन तीन जिलों में रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू भी हुआ खत्म, पुरानी व्यवस्था लागू

जानकारी के मुताबिक इंजीनियर देवेंद्र जैन के वेतन से 112% अधिक संपत्ति बरामद की गई …इंदौर में जैन का बेटा विवेक जैन स्कीम नम्बर-78 में रहता है,.. जिसके घर पर भी सर्चिंग की गई….अब तक कि लोकायुक्त सर्चिंग में सवा 2 किलो चांदी, आधा किलो सोना और 10 से अधिक रजिस्ट्री मिली है,…इतना ही नहीं 10 से अधिक बैंक अकाउंट मिले हैं..लोकायुक्त टीम घर में सघन चेकिंग के दौरान छत और पानी की टंकी पर भी पहुंची…टीम को आशंका है कि घर में कहीं और नगदी और आभूषण छुपाए गए हैं… हालांकि सर्चिंग अब भी जारी है..

ये भी पढ़ें: सिंधिया पर दिए बयान से निशाने में आए राहुल गांधी, मंत्री तोमर ने कहा ‘पहले अपने गिरेबां में झांके…

बताया जाता है कि 2019 से जैन के खिलाफ लोकायुक्त को भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इससे पहले जैन इंदौर के राउ नगर पंचायत में रह चुके हैं..सहायक इंजीनियर जैन का मूल घर धार में ही है..शुरुआती पड़ताल में ही जैन की काली कमाई के सबूत मिले है..आज दिन भर सर्चिंग जारी रहेगी…

ये भी पढ़ें: हर हाल में 30 सितंबर तक लेना होगा एडमिशन, UGC ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षाओं-शैक्षणिक कैलेंडर पर जारी किया दिशा-निर्देश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zunNUKNjSWw” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers