बीजापुर में 5 की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, फोर्स पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप | Questions raised over arrest of 5 in Bijapur

बीजापुर में 5 की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, फोर्स पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप

बीजापुर में 5 की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, फोर्स पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : December 31, 2019/8:29 am IST

बीजापुर, छत्तीसगढ़। गंगालुर इलाके में सोमवार को हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठने लगे हैं। सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने सुरक्षाबलों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडिया, मुनगा और तोड़का के जंगलों से गिरफ्तारी का दावा किया था। ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी से न्याय की गुहार लगाई है। डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ ने सोमवार को गिरफ्तारी की थी।

पढ़ें- आईपीएस अफसरों का प्रमोशन प्रोसेस शुरू, प्रदीप गुप्ता अति.पुलिस महान.

बता दें फोर्स ने सोमवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र सवनार, मुनगा, तोड़का के जंगलों से पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। पुलिस ने उनसे विस्फोटक समान सहित पिट्ठू, दैनिक उपयोगी के सामान बरामद किया है।

पढ़ें- आदिवासी युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के दो नेताओं …

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरी से सवरान, मुनगा, तोड़का के जंगलों में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद जिला पुलिस बल,एसटीएफ,डीआरजी और सीआरपीएफ 168 बटालियन की सयुंक्त टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। जिसके बाद पुलिस ने जंगल से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इसी गिरफ्तारी पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल के निर्देश पर जगह-जगह की गई अलाव की व्यवस्था, शीतलहर की च…

रावत को बड़ी जिम्मेदारी