भोपाल। नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के आरोपी गिरफ्तार प्यारे मियां को एसआईटी ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर भोपाल अदालत में पेश कर दिया है। कोर्ट ने पुलिस को प्यारे मियां की 5 दिनों की रिमांड दी है।
Read More News: गोधन न्याय योजना समेत अन्य विकास कार्यों को लेकर सीएम भूपेश ने कलेक्टरों से की चर्चा
इसके साथ ही पुलिस ने प्यारे मियां की संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ पुलिस ने 46 संपत्तियां की पहचान की है। राजधानी भोपाल, इंदौर और सीहोर में मिली है। इसके साथ ही विदेशों में भी प्यारे मिया की संपत्ति होने का अनुमान है।
उधर नाबालिग बच्चियों को प्यारे मियां से मिलवाने के आरोप ने पुलिस ने एक और महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम गुलशन है और वो प्यारे मियां की दूर की रिश्तेदार है। प्यारे उसे सबके सामने बहू कहकर बुलाता था। प्यारे मियां को फरार कराने में मदद करने वाले एक शख्स खुर्शीद आलम को भी पुलिस ने सीहोर के आष्टा से गिरफ्तार कर लिया है।
Read More News: जीवीके कंपनी पर लगा 1500 कर्मचारियों का वेतन लेकर भागने का आरोप, थाने दर्ज कराई शिकायत
इधर, भोपाल पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार सेंट्रल इंटेलिजेंस ने प्रदेश के गृह मंत्रालय से प्यारे मियां का पूरा रिकॉर्ड भेजने कहा है। ऐसा इसलिए की प्यारे मियां ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जम्मू-कश्मीर ही क्यों चुना। उसका कश्मीर कनेक्शन क्या है? क्या वो पाकिस्तान भागने की फिराक में था।
Read More News:मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, MLA सुमित्रा देवी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
एसआईटी भी उसके कश्मीर कनेक्शन की जानकारी लेगी। हालांकि पुलिस अधिकारी तमाम सवालों का जवाब देने से फिलहाल बचते हुए जांच जारी होने का हवाला दे रहे हैं। लेकिन प्यारे मियां के वकीलों ने ये दावा किया है कि प्यारे मियां को कैंसर जैसे औऱ भी खतरनाक रोगी हैं।
Read More News: इस जिले में अब हर सप्ताह दो दिन रहेगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश