रायपुर: भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी और प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा ने मंगलवार को जन आक्रोश रैली निकाली है। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले का घेराव करने जा रहे थे कि उन्हें सप्रे शाला के पास रोक लिया गया है। इस दौरान भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। जन आक्रोश रैली में सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ-साथ महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया है।
Read More: अदभुत! छात्रा ने चावल के 4042 दानों पर लिख डाली ‘भगवद गीता’, देखकर हर कोई रह गया हैरान
बता दें कि इससे पहले सांसद विजय बघेल 4 दिनों तक पाटन में आमरण अनशन पर बैठे थे, लेकिन 5वें दिन पूर्व सीएम रमन सिंह के आग्रह पर विजय बघेल ने अनशन समाप्त कर दिया है।
जन आक्रोश रैली के दौरान ‘उड़ता रायपुर’ का भी बैनर पोस्टर देखने को मिला। ज्ञात हो कि नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम के बाद प्रदेश में ड्रग्स तस्करी के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है। IBC24 की मुहिम के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक महिला सहित 11 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।