भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा CM ममता बनर्जी को रामायण भेजी है । रामेश्वर शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रामायण पाठ की अपील की है।
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि –
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को रामायण जी भेजी है उम्मीद है दीदी रामायण जी का पाठ करेंगी उनके चरित्र को समझेंगी और आगे से जय श्रीराम के नारों का विरोध नही करेंगी ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को रामायण जी भेजी है उम्मीद है दीदी रामायण जी का पाठ करेंगी उनके चरित्र को समझेंगी और आगे से जय श्रीराम के नारों का विरोध नही करेंगी . @MamataOfficial @KailashOnline @ANI @blsanthosh @KapilMishra_IND @TajinderBagga pic.twitter.com/eTYMLITrqH
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 24, 2021
Read More News: बीजेपी की ललकार…कांग्रेस भी धारदार! क्या प्रदर्शन बनाम प्रदर्शन की इस सियासी लड़ाई से किसानों का हित होगा?
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा कोरियर के जरिए सीएम ममता बनर्जी को रामायण की प्रति भेजी है।
Read More News: साध्वी का शराब सत्याग्रह! क्या इस मुद्दे को उछाल कर लोगों के मन की बात जानने की कोशिश की जा रही है?
बता दें कि नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाने पर और पीएम का संबोधन कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगने पर CM ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई थी।
इससे पहले रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि – दीदी जय श्री राम के नारों से इतनी तकलीफ़ क्यों ?
दीदी जय श्री राम के नारों से इतनी तकलीफ़ क्यों ?@MamataOfficial#MamtaBanerjeeKoJaiShriRam pic.twitter.com/Ullr9B6iRF
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 23, 2021