मरीजों का सुगमता से हो इलाज और अस्पतालों में आगजनी की घटना को रोकने के लिए हो पुख्ता प्रबंधः सीएम बघेल | Proper treatment should be made to treat patients with ease and prevent arson in hospitals: CM Baghel

मरीजों का सुगमता से हो इलाज और अस्पतालों में आगजनी की घटना को रोकने के लिए हो पुख्ता प्रबंधः सीएम बघेल

मरीजों का सुगमता से हो इलाज और अस्पतालों में आगजनी की घटना को रोकने के लिए हो पुख्ता प्रबंधः सीएम बघेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: April 25, 2021 11:25 am IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर एवं दुर्ग संभाग की सभी नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं बचाव के उपायों की समीक्षा की। आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिकारी शामिल हुए।

Read More: रेमडेसिविर-ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले गैंग का खुलासा, 9 इंजेक्शन जब्त, लाखों की नगदी के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

बघेल ने नगर पालिका परिषदों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में हम सभी वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण कठिन दौर से गुजर रहे हैं। सबके सहयोग से इसे जल्द से जल्द हराना है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा मरीजों के सुगमता से इलाज के लिए अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के साथ ऑक्सीजन बेडो तथा आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है, ऐसे हालात में किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम तथा बुखार होने पर वे इसका तत्काल जांच कराए और दवा लेना प्रारंभ कर दें। इससे बीमारी को बढ़ने और गंभीर स्थिति जैसे हालात को समय रहते रोका जा सकता है। उन्हांेने इस दौरान वैक्सीनेशन सहित कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग को बढ़ाए जाने के लिए विशेष जोर दिया।

Read More: बिलासपुर जिले में भी 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब तक प्रदेश के इन 18 जिलों में बढ़ाया गया प्रतिबंध

मुख्यमंत्री बघेल ने समीक्षा करते हुए नगरीय निकायों के हर गली-मोहल्ले में प्रतिदिन नियमित रूप साफ-सफाई और कचरा के निपटान के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान नगरीय निकायों के सभी गली-मोहल्लों में निरंतर भ्रमण कर यह भी निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया कि वहां लोगों की भीड़ न हो और कोरोना का संक्रमण फैलने न पाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने इस दौरान नगरी निकाय क्षेत्र के अंतर्गत एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टेंड सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में बाहरी लोगों की सघन जांच और व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Read More: सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक इन सेवाओं को मिली छूट, छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

मुख्यमंत्री बघेल ने समीक्षा के दौरान अस्पतालों में आगजनी की घटना को रोकने और मरीजों के सुगमता से इलाज के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके तहत अस्पतालों में वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों तथा दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें, ताकि मरीजों को इलाज के लिए कोई दिक्कत न हो। उन्होंने इस तारतम्य में मरीजों तथा इलाज में सहूलियत के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर ग्राम पंचायत स्तर पर ऑक्सीमीटर तथा दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कहा। स्थानीय स्तर पर ऑक्सीमीटर तथा दवाईयों आदि की सहज उपलब्धता से मरीज आवश्यकतानुसार इसका तत्काल उपयोग कर सकेंगे, जो बीमारी को बढ़ने से रोकने में काफी कारगर होगी।

Read More: CSK ने टाॅस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, आमने-सामने होंगे धोनी-कोहली

मुख्यमंत्री ने बताया कि कारोना संकट काल में राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली उपभोक्ताओं को मई एवं जून माह का राशन एकमुश्त मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लोगों को राशन के लिए कोई दिक्कत न हो। उन्होंने नगरीय निकायों को इसका शीघ्र भंडारण और वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह महापौर और पार्षद निधि का कोरोना नियंत्रण तथा उपचार व्यवस्था में बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में सभी नगरीय निकाय कोरोना नियंत्रण और लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Read More: निजी अस्पताल ने मरीज को लिखा 8 रेमडेसिविर, CMHO ने नोटिस जारी कर दी लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी, मांगा जवाब

 
Flowers