ग्वालियरः गर्भपात के आरोप में महिला डाॅक्टर की गिरफ्तारी का मामला गरमाते हुए नजर आ रहा है। शहर के सभी गैर सरकारी डाॅक्टरों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डाॅक्टरों ने आईएमए के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। वहीं, जुड़ा, नर्सिंग, मेडिकल ऑफिसर ने भी प्रदर्शन कर रहे डाॅक्टरों को अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शन कर रहे डाॅक्टरों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान वे सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही प्रदान करेंगे। डाॅक्टरों ने डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा को सस्पेंड करने की मांग की है। बता दें कि डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा ने शनिवार को मरीज बनकर स्टींग आॅपरेशन कर महिला डाॅक्टर प्रतिभा गर्ग को गर्भपात के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इससे पहले डाॅक्टरों ने प्रतिभा गर्ग की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन के सामने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। वहीं प्रशासन गिरफ्तारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है। प्रशासन का कहना है कि डाॅ प्रतिभा गर्ग को गिरफ्तार ही नहीं किया गया। बताया जा रहा है पुलिस ने डाॅ प्रतिभा को लगभग 10 घंटे तक हिरात में लेकर पूछताछ की है। साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि जांच के बाद आरोपी डाॅक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि शनिवार को कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर दीप शिखा को खुद मरीज बनकर शहर के गोविंदपुरी में चलने वाले प्रयास नर्सिंग होम में भेजा था। इस दौरान उनकी मुलाकत जयारोग्य अस्पताल की गायनिक में एसोसियेट प्रोफेसर डॉ प्रतिभा गर्ग और उनके पति डॉ प्रवीण गर्ग से मुलाकत हुई। दीप शिखा ने अपने आपको गर्भवती बताकर अबॉर्शन कराने की बात कही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि महिला डॉक्टर के बीच इस पर सहमती बन गई थी, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का डिप्टी कलेक्टर ने स्टिंग ऑपरेशन कर लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने डाॅ प्रतिभा और उनक ेपति को हिरासत ले ली थी।