शहर में आज हो रहा राष्ट्रपति का आगमन, सेंट्रल युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल | President's arrival in the city today Will be included in the convocation ceremony of the Central University

शहर में आज हो रहा राष्ट्रपति का आगमन, सेंट्रल युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

शहर में आज हो रहा राष्ट्रपति का आगमन, सेंट्रल युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : March 1, 2020/4:11 am IST

बिलासपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 मार्च को बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। प्रशासन ने राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद 1 मार्च यानि आज दोपहर में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल उनकी अगवानी करेंगे। राष्ट्रपति आज सपत्निक बिलासपुर पहुंचेगे।

ये भी पढ़ें- IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमल…

एयरपोर्ट से ही राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से शाम 6 बजे बिलासपुर आएंगे। उनके साथ राज्यपाल अनसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बिलासपुर आ सकते हैं। बिलासपुर पहुंचने के बाद शाम को राष्ट्रपति के साथ बिलासपुर हाईकोर्ट के जजों के लिए हाईटी का कार्यक्रम रखा गया है। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम बिलासपुर में ही करेंगे।

ये भी पढ़ें- आजम खां पर लगे है बकरी और भैंस चोरी समेत 47 आरोप, भारी सुरक्षा व्यव…

जनकारी के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद 2 मार्च सुबह दस बजे गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वहां विश्वविद्यालय के पांच नए भवनों का उद्घाटन करेंगे। दीक्षांत समारोह करीब एक घंटे का होगा। इसके बाद राष्ट्रपति रायपुर जाएंगे। एयरपोर्ट से फिर वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।बिलासपुर में दिवंगत राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के बाद रामनाथ कोविंद दूसरे राष्ट्रपति होंगे, जो रात्रि विश्राम करेंगे। 1985 में बिलासपुर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह बिलासपुर आए थे।