मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मदा आरती में शामिल होने पहले भारत के पहले राष्ट्रपति | President Ram Nath Kovind, Governor Anandiben Patel and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan perform 'Narmada Aarti' in Jabalpur.

मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मदा आरती में शामिल होने पहले भारत के पहले राष्ट्रपति

मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मदा आरती में शामिल होने पहले भारत के पहले राष्ट्रपति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: March 6, 2021 3:57 pm IST

जबलपुर: देश के इतिहास में पहली बार भारत के किसी राष्ट्रपति ने मां नर्मदा की महाआरती में हिस्सा लिया। दरअसल मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान आज रामनाथ कोविंद जबलपुर पहुंचे, यहां वे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल हुए। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा ये भव्य आयोजन किया गया था, जहां पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने माँ नर्मदा की आरती की।

Read More: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, ममता बनर्जी के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी को उतारा चुनावी मैदान में

कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस ए बोबड़े, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सहित कई विधायक शामिल हुए। नर्मदा के ग्वारीघाट में विधि विधान से की जाने वाली मां नर्मदा की इस महाआरती में राष्ट्रपति और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी भाव-विभोर नज़र आए।

Read More: कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग कराने वाले लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता, निर्देश जारी