रायपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को 71 वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर प्रस्तुति देने देशभर से दिल्ली आए कलाकारों से मुलकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की ओर से ‘ककसार’ की नृत्य की प्रस्तुति देने वाले नारायणपुर के आदिवासी कलाकारों से भी मुलाकात की और उनकी जमकर सराहना की। राष्ट्रपति कोविंद ने मुलाकात के दौरान ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर भी पोस्ट की है। कल राजपथ में निकली छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर को राष्ट्रपति के फेसबुक और ट्विटर अकॉउंट में भी पोस्ट हुई थी। छत्तीसगढ़ की झांकी को नेशनल मीडिया सहित पूरे देश से लोगों की जमकर तारीफ मिली है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकलने वाली परेड के लिए देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियों का चयन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की झांकी ने राजपथ में झांकियों की अगुवाई की थी। छत्तीसगढ़ की झांकी के साथ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के नृतक दल ने ‘ककसार’ नृत्य और लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी थी।
President Kovind met tribal guests, tableaux artistes, tractor drivers, NSS volunteers, NCC cadets & officials and other #RepublicDay Parade 2020 participants at Rashtrapati Bhavan today pic.twitter.com/Byhz4UzkN8
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 27, 2020
छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने मोह लिया देश का मन
कई राज्यों की झांकियों में छत्तीसगढ़ की झांकी पहले नंबर पर होने के साथ ही इस आकर्षक झांकी ने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सोशल मीडिया पर भी छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कई लोगों ने जमकर तारीफ की है।