रायपुर: जिले के आरंग इलाके से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि भैंसा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आरंग और खरोरा के बीच भैंसा गांव के रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही पुलिस वैन को टक्कर मार दी। हादसे में आरंग लूटकांड जांच में लगे सायबर सेल के 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।