वर्दी पहनकर SI कर रहा था शराब तस्करी, 50 लीटर देसी शराब के साथ 4 गिरफ्तार | Police Seized 50 Litter Desi Liquor and Arrested 4 Persons with Sub Inspector

वर्दी पहनकर SI कर रहा था शराब तस्करी, 50 लीटर देसी शराब के साथ 4 गिरफ्तार

वर्दी पहनकर SI कर रहा था शराब तस्करी, 50 लीटर देसी शराब के साथ 4 गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: April 28, 2020 10:52 am IST

कांकेर: लॉक डाउन के बीच प्रदेश के कई इलाकों में शराब तस्करी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि प्रशासन ने लॉक डाउन में शराब दुकानों सहित सभी जरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी बीच कांकेर से शराब तस्करी करते पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ​बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 लीटर शराब जब्त किया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Read More: छात्रों के लिए गुड न्यूज, इस साल नहीं बढ़ेगी प्राइवेट स्कूलों की फीस, सरकार ने जारी किए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल अपने 3 अन्य साथियों के साथ कांकेर से शराब लेकर दुर्ग जिले के पाटन लाया जा रहा था। पुलिस ने 50 लीटर शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि पहले ही मुखबिरों के हवाले सूचना मिल गई थी। वहीं, वाहनों की जांच के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों ने कांकेर की ओर से आ रही एक वाहन को रोका। इस गाड़ी में एक वर्दी धारी एसआई और तीन अन्य लोग बैठे हुए थे। वाहन की जांच के दौरान जवानों ने 50 लीटर शराब जब्त की है।

Read More: रामानुजगंज विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता, बाहर फंसे 285 मजदूरों के खाते में डाले 1-1 हजार रुपए

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। हालात को देखते हुए सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान सरकार ने देश के अधिकतर राज्यों की शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।