पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर बदमाशों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर- आरक्षक घायल, रायफल- पिस्टल छीनकर ले गए आरोपी | Police patrolling team attacked by miscreants Sub Inspector- constable injured, rifle- accused taken away by pistol

पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर बदमाशों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर- आरक्षक घायल, रायफल- पिस्टल छीनकर ले गए आरोपी

पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर बदमाशों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर- आरक्षक घायल, रायफल- पिस्टल छीनकर ले गए आरोपी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 8:44 am IST

धार। गंधवानी थाने में एक सनसनीखेज वारदात में बदमाशों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया है। बदमाशों के हमले में 1 सब इंस्पेक्टर ओर 1 आरक्षक घायल हो गए हैं। बदमाश पुलिस की एक रायफल और एक 9 एमएम पिस्टल भी छीनकर ले गए हैं। आरोपी

ये भी पढ़ें- CM शिवराज बोले- इस ऐतिहासिक जीत की किसी को नहीं थी उम्मीद, मंत्रिमंडल

देर रात गंधवानी से बिल्दा मार्ग पर बलवारी गांव में बदमाशों ने पुलिस टीम पर ये हमला किया है। मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों की पहचान की है, 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से छीनी गई रायफल और 9 एमएम पिस्टल बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ ने कहा- ​हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं..विपक्ष की भूमिका

घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।