राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कुकर आईईडी, सोलर प्लेट, इलेक्ट्रिक तार के साथ कई सामान बरामद | Police-Naxalite encounter in Rajnandgaon, cooker IED, solar plate, several items with electric wire recovered

राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कुकर आईईडी, सोलर प्लेट, इलेक्ट्रिक तार के साथ कई सामान बरामद

राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कुकर आईईडी, सोलर प्लेट, इलेक्ट्रिक तार के साथ कई सामान बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : October 12, 2019/7:00 am IST

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। राजनांदगांव जिले के सुडियाल और बुकमरका के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नक्सली जमावड़े की खबर पर सुरक्षाबलों ने जंगल में नक्सली अड्डों पर दबिश दी। फोर्स के पहुंचते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पढ़ें- सिमी का फरार आतंकी अजहर हैदराबाद में गिरफ्तार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में…

दोनों ओर से फायरिंग के बाद फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस घटनास्थल से कुकर आईईडी, सोलर प्लेट, आठ नग पिट्ठू, बैटरी, इलेक्ट्रिक तार, बर्तन और दैनिक उपयोग के सामान बरामद की है।

पढ़ें- अब से एक थाने में होंगे दो थानेदार, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने नया…

सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। बता दें इससे पहले भी इन इलाकों में पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो चुका है। नक्सलियों के कई डंप इन इलाकों से बरामद किए गए हैं। बस्तर में लगातार फोर्स के बढ़ रहे दबाव के बाद नक्सली सुरक्षित पनाहगाह की तलाश में हैं।

पढ़ें- हाइवे पर खड़ी पिकअप से टकराई स्विफ्ट डिजायर, 2 की मौके पर मौत 1 की …

जीरम मामले में नेताओं के नार्को टेस्ट से सियासी बवाल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AaYL3qZ936U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>