बीजापुर: 71वें गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा भारत जश्न मनाने की तैयार कर रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित इलाका बीजापूर में गणतंत्र दिवस के साथ आजादी का भी जश्न मना रहे हैं। जी हां जिला पुलिस बल ने दो नाबालिगों को नक्सलियों के चंगुल से आजाद करवाया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दोनों नाबालिगों को जबरन नक्सली संगठन में शामिल किया था। दोनों नबालिगों को पुलिस ने आजाद करवाया है साथ ही उन्हें एसपी दिव्यांग पटेल ने सहयोग राशि भी प्रदान की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर पुलिस ने 25 जनवरी को इलाके के दो नाबालिग नुप्पो कोसी उम्र 17 वर्ष और कुंजाम हुर्रे उम्र 16 वर्ष का नक्सलियों से आजाद करवाया है। बताया जा रहा है कि नुप्पो कोसी लिंगापुर थाना क्षेत्र के उसूर और कुंजाम हुर्रे सप्पेल थाना क्षेत्र के पामेड़ गांव के रहने वाले हैं। बीते दिनों दोनों नबालिगों को नक्सलियों ने जबरन अपने संगठन में शामिल कर लिया था।
बताया गया कि नक्सलियों ने नुप्पो कोसी और कुंजाम हुर्रे को बैनर-पोस्टर लगाने का काम सौंपा था। दोनों नाबालिग इलाके के गांवों में जाकर नक्सली विचारधारा वाले बैनर-पोस्टर लगाने का काम करते थे। फिलहाल दोनों को आजाद कराया जा चुका है और उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
एसपी दिव्यांग पटेल की अपील
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के कुछ दिनों पहले ही एसपी दिव्यांग पटेल ने एक पर्चा जारी कर नक्सलियों से अपील की थी। दिव्यांग पटेल ने नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी।
Follow us on your favorite platform: