गणतंत्र दिवस पर आजादी का जश्न! पुलिस ने दो नाबालिगों को आजाद कराया नक्सलियों के चंगुल से | Police liberates two minors from clutches of Naxalites

गणतंत्र दिवस पर आजादी का जश्न! पुलिस ने दो नाबालिगों को आजाद कराया नक्सलियों के चंगुल से

गणतंत्र दिवस पर आजादी का जश्न! पुलिस ने दो नाबालिगों को आजाद कराया नक्सलियों के चंगुल से

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: January 26, 2020 2:21 am IST

बीजापुर: 71वें गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा भारत जश्न मनाने की तैयार कर रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित इलाका बीजापूर में गणतंत्र दिवस के साथ आजादी का भी जश्न मना रहे हैं। जी हां जिला पुलिस बल ने दो नाबालिगों को नक्सलियों के चंगुल से आजाद करवाया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दोनों नाबालिगों को जबरन नक्सली संगठन में शामिल किया था। दोनों नबालिगों को पुलिस ने आजाद करवाया है साथ ही उन्हें एसपी दिव्यांग पटेल ने सहयोग राशि भी प्रदान की है।

Read More: 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पद्मश्री सम्मान से नवाजी जाएंगी डॉ लीला जोशी, समाज सेवी अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत पद्मश्री

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर पुलिस ने 25 जनवरी को इलाके के दो नाबालिग नुप्पो कोसी उम्र 17 वर्ष और कुंजाम हुर्रे उम्र 16 वर्ष का नक्सलियों से आजाद करवाया है। बताया जा रहा है कि नुप्पो कोसी लिंगापुर थाना क्षेत्र के उसूर और कुंजाम हुर्रे सप्पेल थाना क्षेत्र के पामेड़ गांव के रहने वाले हैं। बीते दिनों दोनों नबालिगों को नक्सलियों ने जबरन अपने संगठन में शामिल कर लिया था।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रयास आवासीय विद्यालय में किया रात्रि भोज, छात्रों के हर सवाल का दिया जवाब

बताया गया कि नक्सलियों ने नुप्पो कोसी और कुंजाम हुर्रे को बैनर-पोस्टर लगाने का काम सौंपा था। दोनों नाबालिग इलाके के गांवों में जाकर नक्सली विचारधारा वाले बैनर-पोस्टर लगाने का काम करते थे। फिलहाल दोनों को आजाद कराया जा चुका है और उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read More: उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित होंगे SI चेतन दुबे, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवाजा जाएगा राष्ट्रपति पदक से

एसपी दिव्यांग पटेल की अपील
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के कुछ दिनों पहले ही एसपी दिव्यांग पटेल ने एक पर्चा जारी कर नक्सलियों से अपील की थी। दिव्यांग पटेल ने नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ”मावा बस्तर-बेरसिंता बस्तर” कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- विश्वास, विकास एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers