हनी ट्रैप: प्रिति तिवारी के मंगेतर की तलाश जारी, पुलिस के हाथ लगे कई सटोरियों और दलालों के साथ अंतरंग तस्वीरें | Police found objectionable images of Priti tiwari while honey trap case inspection

हनी ट्रैप: प्रिति तिवारी के मंगेतर की तलाश जारी, पुलिस के हाथ लगे कई सटोरियों और दलालों के साथ अंतरंग तस्वीरें

हनी ट्रैप: प्रिति तिवारी के मंगेतर की तलाश जारी, पुलिस के हाथ लगे कई सटोरियों और दलालों के साथ अंतरंग तस्वीरें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: September 30, 2019 2:44 am IST

रायपुर: पुलिस ने हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार प्रीति तिवारी के फरार मंगेतर रिकचंद उर्फ रिंकू शर्मा की तलाश की तेज कर दी है। इसी के चलते रिंकू शर्मा के रायपुर बिलासपुर समेत दुर्ग भिलाई में सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन रिंकू नही मिला। वहीं, पुलिस अब सोशल मीडिया के जरिए रिं​कू की पतासाजी करने में जुट गई है। साथ ही रिकूं के दोस्तों से भी मामले में पूछताछ की जा सकती है।

Read More: पुलिस-डकैत मुठभेड़ में एक डकैत घायल, दो ग्रामीण और 25 भैंसों को बंधक बनाकर कर रहे थे मोटी रकम की मांग

बताया जा रहा है कि रिंकू सोशल मीडिया में काफी सक्रीय रहता था जिसके चलते पुलिस रिंकू को गिरफ्तार करने के लिए ये पैंतरा अपना रही है। पुलिस को रिंकू और प्रीति तिवारी के साथ दिल्ली मुम्बई अहमदाबाद और हैदराबाद के कई बड़े सटोरियो और दलालों के साथ काफी अंतरंग तस्वीरें मिली है। हालांकि पुलिस ने उन तस्वीरो का खुलासा नही किया लेकिन पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है। पुलिस ने शनिवार को प्रीति के पिता रमाकांत तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसके पिता से पुलिस ज्यादा कुछ जानकारी नहीं निकाल पाई है। करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद उसको देर रात छोड़ दिया। इसके अलावा पुलिस ने हरियाणा पुलिस से भी संपर्क कर रिंकू का काला चिट्ठा खंगाल रही है।

Read More: MLA ने अधिकारी पर लगाया पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप, जवाब मिला- आपके भाई ने ही दिया 15 लोगों का नाम