युवतियों को मजबूर कर बनाता संबंध, मना करने पर अश्लील वीडियो बनाकर कर देता वायरल, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे | Police force women to make ties, refuse to make pornographic videos viral, accused climbed up

युवतियों को मजबूर कर बनाता संबंध, मना करने पर अश्लील वीडियो बनाकर कर देता वायरल, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

युवतियों को मजबूर कर बनाता संबंध, मना करने पर अश्लील वीडियो बनाकर कर देता वायरल, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: January 4, 2021 2:11 pm IST

पखांजुर: युवतियों का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक युवती के मना करने के बाद भी उसका वीडियो वायरल कर दिया था, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से आरोपी की शिकायत की थी। आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

Read More: शिवराज कुनबे में परिवहन एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे गोविंद राजपूत, तुलसी सिलावाट को मिला ये विभाग

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक युवतियों को धमकी देकर संबंध बानने के​ लिए दबाव बनाता था और जब युवतियां मना कर देती तो वह उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: रायपुर-नागपुर रेल सेक्शन में मेगा ब्लॉक, तीन दिनों के लिए रद्द हुई इस रूट की 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों में आक्रोश

 

 
Flowers