Naxalite Dubashi Shankar arrested
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा में पुलिस पार्टी के सर्च के दौरान एक हार्डकोर नक्सली को पकड़ा है। ओडिशा में पुलिस पार्टी ने सर्च के दौरान 20 लाख का हार्डकोर नक्सली दुबाशी शंकर को दबोचा है। उसके पास से एक इंसास राइफल एवं 10 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं।
Read More News: महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, दी धमकी, जानिए क्या थी वजह?
पुलिस ने बताया कि 1987 में शंकर ने नक्सल संगठन जॉइन किया था उसके बाद से वह विशाखापट्टनम मलकानगिरी कोरापुट इलाके में प्रमुख रूप से सक्रिय था। विशाखापट्टनम मलखान गिरी और कोरापुट में उसके खिलाफ 55 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं।
Read More News: मेडिकल कॉलेज में डेड बॉडी का संकट, 1 ही डेड बॉडी से काम चला रहे 180 छात्र
जिसमें पुलिस कर्मियों पर हमला कर जान लेना कोरापुट आरमरी लूट सहित कई गंभीर वारदात में शामिल था। ओडिशा की विशेष पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान व्यापारी गुड़ा तिलहर के जंगलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ओडिशा के मलकानगिरी कोरापुट इलाके लंबे समय बाद यह बड़ी गिरफ्तारियां में से एक मानी जा रही है।
Read More News: कलेक्टर साहब ने युवक को हाथ से साफ करवाया थूक, कहा- ऐसे ही साफ करवाऊंगा, अगर करोगे गंदगी