बिलासपुर: अलग-अलग राज्यों में एटीएम क्लोनिंग कर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले अन्तर्राजीय एटीएम क्लोनिंग गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी झारखंड बिहार के रहने वाले हैं। प्रदेश सहित कई राज्यों में गिरोह सक्रिय था। पुलिस ने आरोपियों के पास से क्लोनिंग स्कीमर डिवाइस, एटीएम, लैपटॉप, मोबाईल, कार सहित कई खातों के डिटेल जब्त किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अलग-अलग जगहों से करीब 2 करोड़ की एटीएम क्लोनिंग की थी।
Read More: भारतीय वन सेवा के 5 अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात, बनाए गए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक
एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने गिरोह का पर्दाफास करते हुए बताया कि देश के विभिन्न प्रदेश बिहार , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल, उडिसा, महाराष्ट्र, दिल्ली , छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड में आरोपी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बिलासपुर से भी कुछ लोग एटीएम क्लोनिंग के शिकार हुए थे। जिस पर साईबर एक्सपर्ट की मदद से जांच की जा रही थी। इसी बीच साइबर की टीम को अहम सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस ने प्लानिंग के साथ झारखंड और बिहार से गिरोह के 5 सदस्य ओंकार सिंह, श्रीसंत कुमार सिंह, राकेश रंजन सिंह,राजीव रंजन सिंह, सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कि वे लोग देश के कोने कोने में घूम घूूम कर क्लोनिंग के माध्यम से वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों ने बताया कि एटीएम कार्ड क्लोन करने के लिए आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हैं। अलग-अलग जगहों से करीब 2 करोड़ की क्लोनिंग वे अब तक कर चुके हैं। आरोपियों से आरोपियों से क्लोनिंग स्कीमर डिवाइस, एटीएम कार्ड्स, लैपटॉप, मोबाईल, कार नगदी रकम सहित कई खातों के डिटेल पुलिस ने जब्त किए हैं।
Read More: अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, तीन यात्री भी घायल