बैतूल: प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश को बंद कराने के लिए अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माफी मांगने की मांग की है। मंत्री ने कहा है कि कहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह अगर माफी मांग लेते है तो प्रदेश में बारिश बन्द हो जाएंगी।
Read More: विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने दर्ज की जीत, बनाई 1-0 की बढ़त
मंत्रीजी यही नहीं रुके उन्होंने क्षेत्रीय सांसद पर भी निशाना साधा और बोले की सांसद केंद्र सरकार से मुआवजा मांगे भारत-पाकिस्तान करने से पेट थोड़ी भरता है पेट तो घर में अनाज आएगा उसी से भरेगा। सांसद का भी दायित्व है कि केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग करें। कमलनाथ सरकार भी सर्वे कराएगी।
दरअसल पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से खराब हुई फसल देखने गए थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सर्वे कराने का निर्देश भी दिया, साथ ही उन्होंने एक बार अपने बयान को फिर ताजा करते हुए कहा की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए कहा था कि कमलनाथ के आने के बाद बारिश नहीं हो रही है। इससे इंद्र भगवान भी नाराज हो गए और उन्होंने इतनी बारिश की के बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। पांसे ने सांसद से भी पीएम मोदी से बात कर मुआवजा दिलाने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा की भारत-पाकिस्तान करने से पेट नही भरता।