राजनीति शास्त्र में PhD होल्डर कांग्रेस MLA डॉ लक्ष्मी ध्रुव का बेतुका बयान, कहा- भाजपा ने जादू टोना कर हमारे प्रत्याशी को किया प्रभावित | PhD Holder Congress MLA Dr Vijay Lakhmi says- BJP influenced our candidate by witchcraft

राजनीति शास्त्र में PhD होल्डर कांग्रेस MLA डॉ लक्ष्मी ध्रुव का बेतुका बयान, कहा- भाजपा ने जादू टोना कर हमारे प्रत्याशी को किया प्रभावित

राजनीति शास्त्र में PhD होल्डर कांग्रेस MLA डॉ लक्ष्मी ध्रुव का बेतुका बयान, कहा- भाजपा ने जादू टोना कर हमारे प्रत्याशी को किया प्रभावित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: February 13, 2020 12:11 pm IST

धमतरी: सिहावा जनपद पंचायत में भाजपा का कब्जा होने के बाद कांग्रेस विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भाजपा ने जादू टोना करके हमारे प्रत्याशी को प्रभावित किया है। भाजपा ने तंत्र शक्ति का प्रयोग कर हमारी पार्टी के सदस्य का मन बदल दिया था। हैरन करने वाली बात यह है कि विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने राजनीति शास्त्र में पीएचडी है।

Read pMore: चार शिक्षकों ने मिलकर दो छात्रों को बेरहमी से पीटा, नहीं बता पाए थे ‘कामचोर’ का मतलब, कहा- अगर कल..

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने नगर पंचायत चुलाव में तंत्र मंत्र का सहारा लेकर जीत दर्ज की है। बता दें कि आज हुए नगर पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सिहावा नगर पंचायत में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

Read More: ट्रंप के सामने न खुल जाए पोल, इसलिए आगमन से पहले झुग्गियां ढंकने बनाई जा रही 7 फीट उंची दीवार

 
Flowers