पेंशनरों की शिकायतों के समाधान के लिए 15 जून को पेंशन अदालत का आयोजन, वर्चुअल माध्यम से होगी सुनवाई | Pension court will be organized on june 15 to resolve grievances of pensioners, hearing will be done through virtual medium

पेंशनरों की शिकायतों के समाधान के लिए 15 जून को पेंशन अदालत का आयोजन, वर्चुअल माध्यम से होगी सुनवाई

पेंशनरों की शिकायतों के समाधान के लिए 15 जून को पेंशन अदालत का आयोजन, वर्चुअल माध्यम से होगी सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: June 14, 2021 2:07 pm IST

रायपुर: पेंशन और अन्य संबंधित शिकायतों/समस्याओं के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर की ओर से 15 जून को पेंशन अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पेंशन अदालत में मामलों की वर्चुअल माध्यम से सुनवाई की जाएगी। पेंशन अदालत का समय प्रातः 2:30 से 3:30 PM तक निर्धारित किया गया है। पेंशन अदालत गूगल मीट एप के जरिए जुड़ सकेंगे।

Read More: 1 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे बार-रेस्टोरेंट, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

निम्न प्रक्रिया को अपनाकर जुड़े कार्यक्रम से
1. प्ले स्टोर या में गूगल मीट एप डाउनलोड करें।
2. इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए वैध व्हाट्सएप नंबर व जी-मेल एड्रेस, इस कार्यालय के ई-मेल पर या
Whatsapp helpline No. पर करे, जिससे आपको वर्चुअल मीटिंग की ज्वॉइनिंग लिंक अग्रेसित की जा सके।
3. अपेक्षित सभी सम्बंधित दस्तावेज/प्रतिवेदन/ साक्ष्य को ई-मेल द्वारा अग्रेषित किया जाना अथवा वर्चुअल सुनवाई के दौरान अथवा इसके तुरंत पश्चात किये जाने हेतु तैयार रखना।

Read More: 7th Pay Commission : इन कर्मचारियों के लिए खोला गया खजाना ! हर महीने मिलेगी 2.15 लाख सैलरी, देखें डिटेल

बता दें कि पेंशनर अपनी शिकायत विशिष्ट शिकायत कार्यालय के Whatsapp helpline No. 0771-2583890 पर भेज सकेंगे।

Read More: इस खूबसूरत एक्ट्रेस के प्यार में विराट कोहली ने खाया था धोखा ! ‘बोल्ड’ तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप

 
Flowers