मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दस हजार सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई स्थिरता की संभावना, विपक्ष ने उठाए सवाल

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दस हजार सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई स्थिरता की संभावना, विपक्ष ने उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - April 29, 2020 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में अगले चार-पांच दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीज  बढ़ सकते हैं। दरअसल दस हजार सैंपल की पेंडिंग रिपोर्ट आने से ऐसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें – 7th pay commission : सरकारी पदों पर बंपर भर्ती, देखें वेतनमान- योग्…

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर लिए गए सैंपल की अब तक की ये सबसे बड़ी पेंडेंसी बताई जा रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि चार-पांच दिनों में सभी सैंपल की रिपोर्ट सामने आ जाएगी। अभी की स्थिति में प्रदेश में ढ़ाई हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट अच्छा होने से सवा चार सौ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें – राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले और सामने आए, राज्य में 2328 पहुं…

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इस जंप के बाद फैलते संक्रमण में स्थिरता आने की संभावना है। वहीं विपक्ष रिपोर्ट की पेंडेंसी को लेकर सवाल उठा रहा है। विपक्ष का कहना है कि रिपोर्ट आने में देरी होने से ही कोरोना चेन नहीं टूट पा रही है।