रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए। पीसीसी चीफ मरकाम दो दिवसीय प्रवास पर दिल्ली गए हैं। बताया गया कि वे संगठन पुर्नगठन को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे और निगम मंडल के तय नामों पर आलाकमान की सहमति लेंगे।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल भी कल दिल्ली दौरे से वापस लौटे। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम बघेल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए। वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की और प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर चर्चा की।