पीएम केयर के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित 14 जिलों में स्थापित किया जाएगा ऑक्सीजन प्लांट | Oxygen plant to be set up in 14 districts including Raipur, capital of Chhattisgarh through PM Care

पीएम केयर के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित 14 जिलों में स्थापित किया जाएगा ऑक्सीजन प्लांट

पीएम केयर के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित 14 जिलों में स्थापित किया जाएगा ऑक्सीजन प्लांट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 25, 2021/3:22 pm IST

रायपुरः कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत की भी खबरें लगातार सामने आ रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा।

Read More: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 15 जिलों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए कहां कब तक रहेगी पाबंदी ?

मिली जानकारी के अनुसार पीएम केयर के माध्यम से प्रदेश के 4 जिलों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। बताया गया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जशपुर, कांकेर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में पीएसए चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।

Read More: पांडिचेरी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने ढूंढ लिया कोरोना का घरेलू उपचार, WHO ने दी मंजूरी? जानिए क्या है हकीकत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 16731 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल थे और बीते 24 घंटे में 13097 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए थे। वहीं दूसरी ओर कल 218 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। प्रदेश में अब तक 7111 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: बोकारो से सागर जा रहे ऑक्सीजन टैंकर की UP में लूट, GRP के जवानों ने किया कब्जा, झांसी ले जा रहे टैंकर

कल 16731 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 39 हजार 696 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 09 हजार 622 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,22,963 हो गई है।

Read More: जगदलपुर जिले में भी 6 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, फल, सब्जी के लिए सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक डोर टू डोर बेचने की अनुमति