नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान, कहा- जल्द होगा दंतेवाड़ा उपचुनाव के उम्मीदवार के नाम का ऐलान | Opposition Leader Dharam Lal Kaushik says- we will announce soon name of dantewada by election

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान, कहा- जल्द होगा दंतेवाड़ा उपचुनाव के उम्मीदवार के नाम का ऐलान

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान, कहा- जल्द होगा दंतेवाड़ा उपचुनाव के उम्मीदवार के नाम का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 29, 2019/4:34 pm IST

कोरबा: दंतेवाड़ा उपचुनाव की ता​रीख का ऐलान होते ही प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने उच चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जहां एक ओर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने गुरूवार को बैठक बुलाई थी। वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाला कौशिक ने दंतेवाड़ा उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Read More: KBC 11 शुरू होते ही फिर वायरल होने लगा ‘कौन बनेगा 10 रुपयापति’ का यह वीडियो, BIG B को टक्कर दे रहे हैं ये शिक्षक

धरमलाल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद उम्मीदवार के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उप चुनाव के मुद्दे को लेकर कहा कि जनता कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से 8 महीने में परेशान हो गई है। भाजपा दंतेवाड़ा में कांग्रेस के 8 महीने का जनता विरोधी कार्यकाल के मुद्दे को लेकर चुनावी रण में उतरेगी।

Read More: सीएम का बड़ा ऐलान, प्रदेश में लगाया जाएगा अगरबत्ती प्लांट, विदेशों से आयात की जाती है 800 करोड़ की काड़ी

दरअसल भाजपा जिला संगठन चुनाव की तैयारी और उस से जुड़ी चर्चा करने संबंधित नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर जोगी जाति मामले में अपनी बात रखी। वहीं, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर धरमलाल कौशिक ने बताया कि सभी निकायों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं, बहुत जल्द निकाय चुनाव को लेकर भी प्रदेश स्तर पर बैठक होगी। परिसीमन और आरक्षण तय तय होने के बाद कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाएगा।

Read More: खाद्य मंत्री ने की दिल्ली दौरे की जानकारी साझा, केंद्र सरकार से राशन कोटा बढ़ाए जाने की रखी मांग

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 8 महीने के कार्यकाल को प्रदेश की जनता ने आंक लिया है। प्रदेश की जनता के हित की अब तक कोई भी योजना सरकार से सुनने को नहीं मिली है। सरकार वह सारे काम कर रही है जिससे जनता को कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने लगातार हो रहे ट्रांसफर पोस्टिंग और अब उससे जुड़ी शिकायतों पर कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार सारे नियम और नीति को ताक पर रखकर ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है। शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर घपला किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां शिक्षक कम है वहां पोस्टिंग ही नहीं हुई है और जहां शिक्षक भारी तादाद में मौजूद है वहां पर अतिरिक्त पोस्टिंग दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभाग में भी शिकायत सुनने को मिल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग की शिकायत अब खुद कांग्रेसी कर रहे हैं।

Read More: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासियों की समस्याओं का मौके पर हुआ निराकरण

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता परेशान है और सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी हुई है। धरमलाल कौशिक ने अजीत जोगी की जाति मामले में आए फैसले पर कहा कि यह कार्रवाई हमें इसलिए शुरू की थी क्योंकि शिकायत मिली थी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी अपने आप को सरेंडर क्यों कर रहे हैं यह वही कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने अजीत जोगी को आदिवासी बताकर मुख्यमंत्री बताया था। हमारी कमेटी की रिपोर्ट को अजीत जोगी ने चुनौती दिया था इसके बाद दूसरी कमेटी बनी जिसने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। सरकार को कायदे से इस पर कार्यवाही करनी चाहिए, लेकिन सरकार कार्यवाही करने के बजाय उससे बच रही है। हमने जो कदम उठाया था जांच का हम उस पर आज भी अडिग हैं।

Read More: जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, सीएम भूपेश बघेल के दौरे के आमंत्रण कार्ड में कई विधायकों का नाम गायब

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aKXmohokF9o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>