जबलपुर-बिलासपुर में सर्दी-खांसी से एक-एक मरीज की मौत, एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल | One patient dies of cold-cough in Jabalpur-Bilaspur Sample sent for precautionary corona investigation

जबलपुर-बिलासपुर में सर्दी-खांसी से एक-एक मरीज की मौत, एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल

जबलपुर-बिलासपुर में सर्दी-खांसी से एक-एक मरीज की मौत, एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 19, 2020/6:37 am IST

जबलपुर-बिलासपुर। दोनों जिले में सर्दी- खांसी- जुकाम से एक-एक मरीज की मौत हो गई है। जबलपुर में अस्पताल में भर्ती होने के आधे घंटे बाद मरीज ने दम तोड़ दिया।  एहतियातन मृतक का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सर्दी,खांसी बुखार के बाद युवक की मौत हो गई है। एहतियातन शव को मरचुरी में रखकर उसे सील कर दिया गया है। कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है।

ये भी पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, कोटा में फंसे छात्रों को लेकर सरकार ने मांगी ज…

बता दें कि जबलपुर में अब तक साढ़े आठ हजार लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। कलेक्टर ने होम क्वारंटाइन होने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। पाबंदी के बाद भी क्वारंटाइन लोगों के घर से बाहर निकलने की शिकायतें मिली हैं।

वहीं जबलपुर में सराफा कंटेनमेंट एरिया में सर्वे शुरू हो गया है, यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर घर का सर्वे किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने सर्वे करने वाली टीम को निर्देश दिया है कि सर्वे में कोई घर नही छूटना चाहिए। जबलपुर में अब तक मिले 20 मरीजों में से 10 मरीज सराफा क्षेत्र से पाए गए हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसी बीच न्यायधानी जबलपुर से कल शाम 5 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ जबलपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 पहुंच गई है। फिलहाल सभी मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मामले की पुष्टि कलेक्टर भरत यादव ने की है।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने #MeAt20 चैलेंज को स्वीकारा, सोशल मीडिया में शेयर…

जबलपुर में अब तक साढ़े आठ हजार लोग होम क्वारंटाइन हुए हैं, कलेक्टर ने होम क्वारंटाइन होने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं, यहां पाबंदी के बाद भी घर से बाहर निकलने की शिकायतें मिली हैं। वहीं पूरे मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1408 तक पहुंच गए है, यहां अब तक 70 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।