सीधी बस हादसा में एक और शव बरामद, अब तक कुल 53 यात्रियों के शव मिले, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन | One more body recovered in direct bus accident, bodies of 53 passengers found so far, rescue operation is going on

सीधी बस हादसा में एक और शव बरामद, अब तक कुल 53 यात्रियों के शव मिले, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

सीधी बस हादसा में एक और शव बरामद, अब तक कुल 53 यात्रियों के शव मिले, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: February 19, 2021 8:16 am IST

सीधी। सीधी बस हादसे में आज एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने एक और शव बरामद किया है। एक और यात्री की लाश मिलने से अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं लापता लोगों के परिजन मौके पर मौजूद है।

Read More News: IBC24 की पड़ताल: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’…लापता हुए 17 गांव, देखिए पूरी रिपोर्ट

बता दें कि सीधी बस हादसे के चौथे दिन भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। आज सर्च ऑपरेशन घटनास्थल से 35 किलोमीटर दूर रीवा के सिलपरा नहर पर जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सहित अन्य सरक्षा बल लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। आज दो यात्रियों का शव मिला है। एक लापता की तलाश जारी है।

Read More News: सीधी हादसा…सरकार के लिए कितने सबक? विपक्ष ने पूछा- कई मौतों के बाद ही क्यों जागती है सरकार

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को 60 यात्रियों से भरी बस नहर में पलट गई। हादसे में मृतकों के परिजनों के​ लिए मुख्यमंत्री ने राहत राशि का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज पीड़ितों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने भी राहत राशि का ऐलान किया है।

Read More News:  33 जर्जर सरकारी विद्यालयों पर चलाया जाएगा बुलडोजर, प्रशासन ने जारी किया आदेश