पुलिस-डकैत मुठभेड़ में एक डकैत घायल, दो ग्रामीण और 25 भैंसों को बंधक बनाकर कर रहे थे मोटी रकम की मांग | one dacoit injured in Police-dacoit encounter

पुलिस-डकैत मुठभेड़ में एक डकैत घायल, दो ग्रामीण और 25 भैंसों को बंधक बनाकर कर रहे थे मोटी रकम की मांग

पुलिस-डकैत मुठभेड़ में एक डकैत घायल, दो ग्रामीण और 25 भैंसों को बंधक बनाकर कर रहे थे मोटी रकम की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: September 30, 2019 1:38 am IST

श्योपुर: गोवर्धन थाना क्षेत्र से पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों डकैतों ने दो ग्रामीणों और उनकी 25 भैंसों को गांव से उठाकर ले गए थे। पुलिस, ग्रामीणों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान डैकतों से पुलिस वालों को सामना हो गया। पुलिस वालों पर डकैतों ने फायरिंग कर दी। वहीं, जवाबी फायरिंग में एक डकैत घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख डकैत दोनों ग्रामीणों और भैंसों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, घायल डकैत को भी अपने साथ ले गए।

Read More: MLA ने अधिकारी पर लगाया पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप, जवाब मिला- आपके भाई ने ही दिया 15 लोगों का नाम

मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना में रहने वाले दो ग्रामीण घनश्याम धाकड़ और किशुन धाकड़ को बीते दिनों डकैतों ने बंधक बना लिया था। साथ ही उन्होंने गांव की 25 भैंसों को भी बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। ग्रामीणों को छोड़ने के एवज में डकैतों ने किशुन और घनश्याम के परिजनों से मोटी रकम की मांग की थी, लेकिन पैसे देने में असमर्थ होने के चलते उन्होंने पुलिस की मदद ली।

Read More: मासूम बच्चे को लेकर उफनती नदी पार कर रहे थे माता-पिता, अचानक बह गया बच्चा, फिर…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ybMw-vkuuEk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers