रायपुर: नया रायपुर में निर्माण कराए जा रहे नए विधानसभा परिसर को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पत्र पर PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के पास खुद का विधानसभा भवन नहीं है, इसलिए नया रायपुर में नया विधानसभा बनाया जा रहा है। जबकि देश के पास ऐतिहासिक संसद भवन है। कोरोनाकाल में नए संसद भवन का कोई औचित्य नहीं है। मोदी सरकार कोरोना मुद्दे पर काम नहीं कर रही है, बल्कि कांग्रेस शासित राज्यों के काम पर नजर रखी है।
Read More: कोरोना संक्रमण के चलते पीएम मोदी का बड़ा फैसला, G-7 समिट के लिए नहीं जाएंगे ब्रिटेन
बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कांग्रेस एक ओर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध करती है, तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार द्वारा नए विधानसभा परिसर का निर्माण किया जा रहा है। जेपी नड्डा के इस पत्र को भाजपा के राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा नेता सोशल मीडिया में खूब वायरल कर रहे हैं।
इस मामले पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में ट्वीट कर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि “जनता में इस बात को लेकर विस्मय हैं”। वहीं, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहां है की सेंट्रल विस्टा का विरोध करने वाली कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में जरूरत ना होते हुए भी हज़ारों-करोड़ों रुपए से नए विधानसभा भवन,मुख्यमंत्री महल, मंत्री महल और हज महल बना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोहरे चरित्र से देश की जनता वाकिफ है।
वही संसदीय सचिव विकास उपाध्यायने कहा है कि केंद्र की सरकार कोरोना के मुद्दे पर फेल साबित हुई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य पर इस तरह की बात कहने से स्पष्ट होता है कि बीजेपी हताशा में हैं। विकास ने कहा कि देश की जनता मोदी से कोरोना से बचने के लिए क्या किया पूछ रही है, जिसका जवाब देना छोड़ नड्डा कांग्रेस शासित राज्यों के कामकाज पर सवाल उठा रही है। विकास ने कहा कांग्रेस संगठन कोरोना को लेकर जनता की सेवा कर रही है जिसे देख मोदी- शाह और भाजपा परेशान है।