26 सितंबर को सीएम शिवराज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, करेंगे 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' का शुभारंभ | On September 26, CM Shivraj will launch 'Chief Minister Farmers Welfare Scheme'

26 सितंबर को सीएम शिवराज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, करेंगे ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ का शुभारंभ

26 सितंबर को सीएम शिवराज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, करेंगे 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' का शुभारंभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 24, 2020 5:49 pm IST

भोपाल: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी।

Read More: करोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला, शासकीय बैठकों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकृत लोग ही होंगे उपस्थित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 सितम्बर को प्रात: 10.40 बजे मिंटो हॉल में योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्राकृतिक आपदा होने पर कृषि उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अत: किसानों के हित में यह योजना लागू की गई है।

Read More: ये कैसी लापरवाही? ग्राउंड में पड़ा मिला कोरोना किट, इंजेक्शन, खाली बोतल और खाने का सामान

 
Flowers