भोपाल । मध्यप्रदेश में संक्रमण का आंकडा तेजी से बढ़ रहा है, प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 759 हो गई है। वहीं अब तक 420 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 6 हजार 585 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में अब 2 हजार 754 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़ें- रायपुर में 45 कंटेनमेंट जोन, हर दिन तीन से चार इलाके हो रहे सील
प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजौर 830 पहुंच गया है, यहां कोरोना से अब तक 160 मरीजों की मौत हुई है, इंदौर में 2 हजार 454 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज मिलने के बाद इन इलाकों को घोषित किया गया कंटेनेमेंट जोन…
प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 1 हजार 822 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1 हजार 336 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा केस उज्जैन में है, यहां अब तक 739 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 612 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिर मिले 28 नए कोरोना मरीज, आज कुल 40 नए संक्रमितों क…
वहीं बुरहानपुर में 371 मरीज अभी तक पॉजिटिव हुए हैं, जबकि 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा नीमच में 343, जबलपुर में 282 और खंडवा में 271 कोरोना संक्रमण के केस मिल चुके हैं।