मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 381, स्वस्थ हुए 2 हजार 605 | Number of corona infected in Madhya Pradesh 5 thousand 381 Healed 2 thousand 605

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 381, स्वस्थ हुए 2 हजार 605

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 381, स्वस्थ हुए 2 हजार 605

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: May 19, 2020 2:03 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना के कुल केस 5 हजार 381 पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 254 लोगों ने जान गंवाई है। इस महामारी से लड़कर जीतने वालों की संख्या 2 हजार 605 है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में तूफान का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नाबालिग सहित दो की मौत,

प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट इंदौर की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 637 पहुंच गई है, जबकि 103 लोग कोरोना से जंग हारकर मौत के मुंह में समा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- RKSK स्टील इंडिया कंपनी के साथ 4 करोड़ की धोखाधड़ी, नोएडा के सुपरटेक

राजधानी भोपाल में भी कुल केस 1 हजार 38 हैं। उज्जैन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 सौ 62 हो गई है। जबलपुर में 184 के पार, बुरहानपुर में 152 के पार, धार में भी कुल पॉजिटिव की संख्या 106 हो गई है।

देश की स्थिति-

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 328 पहुंच गई है। देश में 39 हजार 233 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। देशभर में कोरोना से 3 हजार 156 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभिन्न राज्यों की स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 35 हजार 58, 1249 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 10 हजार 54, 160 की मौत
गुजरात में 11 हजार 746 संक्रमित, 694 की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित 5507, 138 की मौत
तमिलनाडु में संक्रमित हुए 11 हजार 760, 82 की मौत
यूपी में 4,605 संक्रमित, 2783 हुए ठीक, 118 की मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 2432 मामलें, 50 की मौत
प.बंगाल में 2825 मरीज संक्रमित, 244 की मौत
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 1246, 37 की मौत

विश्व की स्थिति- 
विश्व में 48 लाख 87 हजार 934 लोग कोरोना संक्रमित
विश्व में अब तक 3 लाख 19 हजार 961 की मौत
अमेरिका में 15 लाख 50 हजार कोरोना संक्रमित
रूस में कोरोना मामले हुए 2 लाख 90 हजार 678
इटली में कोरोना संक्रमित 2 लाख 25 हजार 886
स्पेन में 2 लाख 78 हजार 188 कोरोना संक्रमित