भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अलग-अलग जिलों से रोजाना नए मरीजों और संक्रमितों की मौत की खबरें सामने आ रही है। हालात को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लॉकडाउन में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नियमों का उल्लंघन होने पर प्रतिष्ठान तीन दिन सील किया जाए और जागरूकता अभियान के साथ सख्ती भी बरती जाए।
Read More: मोदी सरकार के कृषि बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर, विपक्ष की अपील हुई बेअसर
बता दें कि मध्यप्रदेश में आज भी 2310 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 26 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 122209 हो गया है। इनमें से 97571 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 22431 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं, प्रदेश में अब तक 2207 मरीजों की मौत हो चुकी है।