15 अफसरों को नोटिस, रोकी जा सकती है 2-2 साल वार्षिक वेतन वृद्धि, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही | Notice to 15 officers, 2-year annual increment can be stopped, negligence in complaints of CM helpline

15 अफसरों को नोटिस, रोकी जा सकती है 2-2 साल वार्षिक वेतन वृद्धि, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही

15 अफसरों को नोटिस, रोकी जा सकती है 2-2 साल वार्षिक वेतन वृद्धि, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 7, 2019/3:28 am IST

भोपाल। सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत आने वाली शिकायतों के निराकरण को लेकर सरकार सख्त हो गई है। इस सिलसिले में 15 अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। 

पढ़ें-पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में CRPF का जवान शहीद, अस्पताल में उपचार के दौरान थमी सांसें

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण न होने पर अफसरों को नोटिस भेज पूछा गया है कि तय समय में काम पूरा क्यों नहीं किया गया। शिकायतों के निराकरण नहीं होने पर अफसरों की 2-2 साल वार्षिक वेतन वृद्धि भी रोकी जा सकती है।

पढ़ें- हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, प्रमोशन के लिए अधिकतम आयु सीमा का नि…

ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग से अफरा तफरी