सामान्य मरीजों को मिलेगा ऑनलाइन इलाज, डॉक्टर वाट्सएप पर देंगे सलाह और दवाई का प्रिसक्रिस्पशन | Normal patients will get treatment online Doctor will advise and prescribe medicine on WhatsApp

सामान्य मरीजों को मिलेगा ऑनलाइन इलाज, डॉक्टर वाट्सएप पर देंगे सलाह और दवाई का प्रिसक्रिस्पशन

सामान्य मरीजों को मिलेगा ऑनलाइन इलाज, डॉक्टर वाट्सएप पर देंगे सलाह और दवाई का प्रिसक्रिस्पशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: April 29, 2020 4:05 am IST

भोपाल । लॉकडाउन के बीच अस्पताल नहीं जा पा रहे सामान्य मरीजों के लिए घर बैठे इलाज की सुविधा आज से शुरू हो रही है। ये सुविधा फिलहाल भोपाल और इंदौर के लिए शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 सौ के पार, इंदौर में फैला वायरस ज्यादा

टोल फ्री नंबर पर कॉल करके मरीज बीमारी के लक्षण बता सकेंगे। लक्षण बताने के बाद डॉक्टर उन्हें वाट्सएप पर दवाई का प्रिसक्रिस्पशन भेजेंगे। मरीज पास की मेडिकल से डॉक्टर का प्रिसक्रिस्पशन दिखाकर दवा ले सकेगा।

ये भी पढ़ें – कोरोना मुक्त हुआ श्योपुर जिला, 4 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ ह…

इस योजना के तहत डॉक्टर ऑनलाइन हाई ब्लड प्रेशर, किडनी, ब्रेन, हड्डी, नाक, कान, गला, शिशु रोग, स्त्री रोग आदि बीमारियों का इलाज कर सकेंगे।

 
Flowers