लापता आरक्षक का नहीं मिला सुराग, पत्नी के जहर खाने के बाद लगाई थी वाटरफॉल में छलांग, पुलिस ने शुरु किया रेस्क्यू अभियान | No clue found for missing constable Jumped into waterfall after eating poison of wife Police started rescue

लापता आरक्षक का नहीं मिला सुराग, पत्नी के जहर खाने के बाद लगाई थी वाटरफॉल में छलांग, पुलिस ने शुरु किया रेस्क्यू अभियान

लापता आरक्षक का नहीं मिला सुराग, पत्नी के जहर खाने के बाद लगाई थी वाटरफॉल में छलांग, पुलिस ने शुरु किया रेस्क्यू अभियान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: October 24, 2019 4:08 am IST

रीवा । जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी ने जहर खा लिया था, वहीं आरक्षक पति ने पुरवा फाल में छलांग लगा दी थी। सेमरिया थाने में पदस्थ आरक्षक का 4 दिनों बाद भी पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें- खैर नहीं औसत से ज्यादा वजन और बड़े तोंद वाले पुलिसकर्मियों की, SP न…

लापता आरक्षक का कोई सुराग नहीं मिलने पर आज से पुरवा फाल में पुलिस ने रेस्क्यू टीम को उतारा है।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर ने HC में की याचिका, कहा- जेल में राम रहीम की जान को खतरा

बता दें कि लापता आरक्षक का 4 दिन पहले अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। विवाद के बाद पत्नी ने जहर खा लिया था, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना के बाद आरक्षक ने पुरवा फाल में छलांग लगा दी थी। लापता आरक्षक की छह माह पहले ही शादी हुई थी ।

 
Flowers