Watch Video: खतरों का खिलाड़ी बनना NMDC कर्मचारी को पड़ा भारी, जहरीले रसल वाइपर ने काटा, मौत | NMDC Employee died due to snake bite

Watch Video: खतरों का खिलाड़ी बनना NMDC कर्मचारी को पड़ा भारी, जहरीले रसल वाइपर ने काटा, मौत

Watch Video: खतरों का खिलाड़ी बनना NMDC कर्मचारी को पड़ा भारी, जहरीले रसल वाइपर ने काटा, मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: March 1, 2020 1:09 pm IST

किरंदुल: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में एक एनएमडीसी के कर्मचारी को खतरों का खिलाड़ी बनने की कोशिश करना भारी पड़ गया। दरअसल एनएमडीसी कर्मचारी जहरीले सांप को पकड़ने के दौरान उससे खेल रहे थे। इसी दौरान सांप ने उन्हें ही काट लिया। इसके बाद उन्हों आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read More: IT Raid को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- संसद के दोनों सदनों में गूंजेगा मुद्दा

मिली जानकारी के अनुसार एनएमडीसी में कार्यरत प्रेम ठाकुर बचेली के एक मात्र स्नेक कैचर थे, जो घरों या सार्वजनिक स्थलों में मिलने वाले सांपो को पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया करते थे। प्रेम ठाकुर जीव रक्षा का ये काम प्रेम निःशुल्क किया करते थे। शुक्रवार को भी आरईएस कॉलोनी से फोन पर किसी घर मे जहरीले सांप के होने की सूचना मिली। प्रेम अपने दोस्तो और सांप पकड़ने के उपकरणों को छोड़ सीधे बताए गए घर में जा पहुंचे और सांप को काबू किया।

Read More: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को फिल्म की शुटिंग के दौरान कभी जबरन किया गया Kiss, तो किसी ने किए भद्दे कमेंट, एक नाम रेखा का भी…

सांप को पकड़ने के बाद थैले में सांप को डालते वक्त गुस्साए सांप ने प्रेम की उंगलियों को काट लिया। रसल वाइपर जैसे जहरीले सांप के दंश से बेहाल प्रेम स्वयं अपोलो अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Read More: पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह खुल्लर का निधन, 1968 ओलंपिक में टीम इंडिया को दिलाया था पदक

घटना की पूरी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे मृतक प्रेम ठाकुर की लापरवाही साफ नजर आ रही है। मृतक स्नेककैचर वीडियो बनाते हुए सांप से छेड़खानी करते नज़र आ रहे हैं। अगर सांप को पकड़ने के बाद उसे तुरंत थैले में डाल दिया जाता, तो शायद आज स्नेक कैचर प्रेम जिंदा होते।

Read More: ओल्ड इज गोल्ड: शादी में दिखा पुराना प्रेमी, तो मंडप पर बैठी दुल्हन ने तोड़ दी शादी