किरंदुल: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में एक एनएमडीसी के कर्मचारी को खतरों का खिलाड़ी बनने की कोशिश करना भारी पड़ गया। दरअसल एनएमडीसी कर्मचारी जहरीले सांप को पकड़ने के दौरान उससे खेल रहे थे। इसी दौरान सांप ने उन्हें ही काट लिया। इसके बाद उन्हों आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एनएमडीसी में कार्यरत प्रेम ठाकुर बचेली के एक मात्र स्नेक कैचर थे, जो घरों या सार्वजनिक स्थलों में मिलने वाले सांपो को पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया करते थे। प्रेम ठाकुर जीव रक्षा का ये काम प्रेम निःशुल्क किया करते थे। शुक्रवार को भी आरईएस कॉलोनी से फोन पर किसी घर मे जहरीले सांप के होने की सूचना मिली। प्रेम अपने दोस्तो और सांप पकड़ने के उपकरणों को छोड़ सीधे बताए गए घर में जा पहुंचे और सांप को काबू किया।
सांप को पकड़ने के बाद थैले में सांप को डालते वक्त गुस्साए सांप ने प्रेम की उंगलियों को काट लिया। रसल वाइपर जैसे जहरीले सांप के दंश से बेहाल प्रेम स्वयं अपोलो अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
घटना की पूरी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे मृतक प्रेम ठाकुर की लापरवाही साफ नजर आ रही है। मृतक स्नेककैचर वीडियो बनाते हुए सांप से छेड़खानी करते नज़र आ रहे हैं। अगर सांप को पकड़ने के बाद उसे तुरंत थैले में डाल दिया जाता, तो शायद आज स्नेक कैचर प्रेम जिंदा होते।
Read More: ओल्ड इज गोल्ड: शादी में दिखा पुराना प्रेमी, तो मंडप पर बैठी दुल्हन ने तोड़ दी शादी