राजनांदगांव: जीरम घाटी हमले में मारे गए कांग्रेस नेता उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार मामले की एनआईए जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है। जितेंद्र ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एनआईए ने 2013 जीरम घाटी नक्सल हमले की जांच की, जिसमें 29 लोग मारे गए थे। हम एनआईए पर से विश्वास खो चुके हैं और चाहते हैं कि एसआईटी जांच करे। मामले में जांच की जाए कि हमले के पीछे कोई साजिश थी।
बता दें कि बीते दिनों जितेंद्र मुदलियार ने जीरम हमले को लेकर एफआईआर दर्ज कराया था। जितेंद्र मुदलियार ने हत्या का ममला दर्ज करया था। मामले को लेकर जितेंद्र मुदलियार बस्तर एसपी को ज्ञान सौंपा था।
गौरतलब है कि साल 2013 में 25 मई के दिन ही जीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इस नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जीरम घाटी नक्सली हमले में 32 लोगों की जान गई थी। दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल और उदय मुदलियार सहित कई कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था।
Read More: दुल्हन के वरमाला पहनाने से पहले ही दूल्हे को पुलिस ने पहनाया हथकड़ी, जानिए क्या है मामला
NIA probed the 2013 Jhiram Valley Naxal attack, in which 29 people were killed, as a normal incident. We’ve lost faith in NIA&want SIT to probe if there was a conspiracy behind the attack:Jitendra, son of Congress leader Uday Mudaliar who lost his life in the attack #Chhattisgarh pic.twitter.com/Rj3TSskBd4
— ANI (@ANI) June 21, 2020