जीरम नक्सली हमले में नई FIR पर NIA ने जताई आपत्ति, कोर्ट से कहा- नए तथ्य हमें सौंपे जाएं | NIA objected to new FIR in Jeeram Naxalite attack Told the court - new facts should be handed over to us

जीरम नक्सली हमले में नई FIR पर NIA ने जताई आपत्ति, कोर्ट से कहा- नए तथ्य हमें सौंपे जाएं

जीरम नक्सली हमले में नई FIR पर NIA ने जताई आपत्ति, कोर्ट से कहा- नए तथ्य हमें सौंपे जाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: June 27, 2020 5:00 am IST

बस्तर । जीरम मामले में बस्तर पुलिस द्वारा उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर पर NIA ने आपत्ति जताई है। NIA ने बस्तर में कोर्ट पहुंचकर पुलिस द्वारा एफआईआर कर जांच करने को लेकर नए तथ्य होने पर उन्हें सौंपने की बात कही है ।

ये भी पढ़ें- ‘गलवान के बलवान’ को सलाम, घड़ी चौक में सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्ध…

इस पूरे मामले में एनआईए बीते 7 साल से जांच कर रही है और हाल ही में उदय मुदलियार की शिकायत पर बस्तर पुलिस ने मामला कायम किया था और इस मामले में जांच भी शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें- NSUI ने पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अजय चंद्राकर को बताया मानसिक

देश में इस तरह के कम ही मामले होते हैं जब राष्ट्रीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है । वहीं इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस ने भी शुरू कर दी है।

 

 
Flowers