धमतरी: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों के प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है, साथ ही आज भी कई जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा सौप दिया है। हालांकि कल एनएचएम एमडी प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिया था कि सामूहिक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा और हड़ताल छोड़कर ड्यूटी पर लौट रहे कर्मचारियों को सुविधा मुहैया कराया जाएगा। इसी कड़ी में धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल हड़ताल छोड़कर ड्यूटी पर लौटे एनएचएम कर्मचारियों ने फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है और उन्होंने ज्ञापन सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में कार्यरत 350 में से 307 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। लेकिन कल कुछ कार्यकर्ताओं ने हड़ताल छोड़कर ड्यूटी ज्वॉइन करने का फैसला लिया था और आज 43 लोगों ने ड्यूटी ज्वॉइन भी कर ली थी। वहीं, आज 43 कार्यकर्ताओं ने फिर से हड़ताल पर जाने के लिए सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि बुधवार को धमतरी जिले के 300 से अधिक एनएचएम कार्यकर्ता हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने का तैयार हो गए थे, जिसके बाद सीएमएचओ ने उन्हें ज्वॉइनिंग दी थी। लेकिन आज सिर्फ 43 कर्मचारी ही काम पर आए और देर शाम उन्होंने हड़ताल पर वापस जाने का ऐलान कर दिया।