मंत्री टीएस सिंहदेव ने NHM प्रतिनिधियों से की काम पर लौटने की अपील, कहा- घोषणा पत्र में जो कहा गया है उससे पीछे नहीं हटेंगे | NHM Representative Meets to Minister TS Singhdeo

मंत्री टीएस सिंहदेव ने NHM प्रतिनिधियों से की काम पर लौटने की अपील, कहा- घोषणा पत्र में जो कहा गया है उससे पीछे नहीं हटेंगे

मंत्री टीएस सिंहदेव ने NHM प्रतिनिधियों से की काम पर लौटने की अपील, कहा- घोषणा पत्र में जो कहा गया है उससे पीछे नहीं हटेंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 27, 2020 11:15 am IST

रायपुर: प्रदेश के कई जिलों में एनएचएम कार्यकर्ताओं का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं, कुछ जगहों में कर्मचारियों ने सीएमएचओ को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। इसी बीच एनएचएम प्रतिनिधियों ने आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने सिंहदेव ने प्रतिनिधियों ने हड़ताल समाप्त करने की अपील की है साथ ही कहा है कि घोषणा पत्र में जो कहा गया है उससे वे पीछे नहीं हटेंगे।

Read More: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने रमन सिंह को दी बधाई, साथ ही कहा- अन्य BJP नेताओं की हुई उपेक्षा

हालांकि कुछ जिलों में जिला प्रशासन और जनता की अपील पर एनएचएम कार्यकर्ताओं ने हड़ताल खत्म कर दिया है और काम पर वापस लौट गए हैं। बता दें कि कोरोना काल में एनएचएम कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर जाने से अस्पतालों में व्यवस्था गड़बड़ा गई है। वहीं, कोरोना टेस्टिंग रेट में भी कमी आई है।

Read More: कोरोना संक्रमित मरीज अब अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे, एक क्लिक में मिलेगी जानकारी

गौरतलब है कि नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 19 सितंबर से ये कर्मचारी हड़ताल पर हैं, कोरोना संकट के दौरान कर्मचारियों की हड़ताल से शासन नाराज है और बार-बार काम पर लौटने की हिदायत दे रहे हैं। वहीं बीते दो दिनों के अंतराल में अब ​तक प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

Read More: MP उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, सुमावली से अजब कुशवाहा, बदनावर से अभिषेक सिंह, पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ला को टिकट..देखिए सूची

 
Flowers