राजधानी में नई पुलिस व्यवस्था लागू, विधानसभा संभाग में पदस्थ किया जाएगा एसडीओपी | New police system implemented in the capital Will be posted in SDOP Assembly Division

राजधानी में नई पुलिस व्यवस्था लागू, विधानसभा संभाग में पदस्थ किया जाएगा एसडीओपी

राजधानी में नई पुलिस व्यवस्था लागू, विधानसभा संभाग में पदस्थ किया जाएगा एसडीओपी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: March 5, 2020 1:35 am IST

रायपुर। राजधानी पुलिस में अब नई व्यवस्था के तहत विधानसभा संभाग में पुलिस का एक एसडीओपी पदस्थ होगा। जिसकी स्वीकृति पुलिस मुख्यालय ने रायपुर पुलिस को दे दी है।

ये भी पढ़ें- सरकार ने 975 इंजीनियर समेत 1300 कर्मचारियों को किया सेवा से बर्खास्…

अब तक विधानसभा इलाका माना सीएसपी के संभाग में आता था। राज्य की विधानसभा जैसी महत्वपूर्ण स्थानों के साथ साथ इस इलाके में तेजी से विस्तार होने की वजह से इसको अब अलग संभाग किया गया है। इस इलाके में करीब 30 छोटे-बड़े गांव की आबादी होने की वजह से इस संभाग को अलग करने का निर्णय लिया गया है। जिससे ग्रामीण इलाके समेत आसपास की कॉलोनियो में बढ़े अपराध में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें-मुस्लिम आरक्षण को लेकर फिर शिवसेना-NCP की ठनी, नवाब मलिक के दावों क…

हालांकि इस पद पर अभी किसी की नियुक्ति नही हुई है लेकिन जल्द नियुक्ति की बात पुलिस अधिकारी कर रहे है।