धार जिले में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, परिवार वालों की स्क्रीनिंग शुरु | New corona positive patient found in Dhar district Family screening started

धार जिले में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, परिवार वालों की स्क्रीनिंग शुरु

धार जिले में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, परिवार वालों की स्क्रीनिंग शुरु

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 14, 2020/6:41 am IST

धार। जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। धार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 3 तक पंहुच गया है। मरीज के परिवार वालों की स्क्रीनिंग की शुरु गई है।

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन और राज्य सरकारों की सख्ती का असर, इन 25 जिलों में 14 दिनों

धार जिले में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की CMHO डॉ एस के सरल ने पुष्टि की है।

बता दें कि देश में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 10453 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से 358 की मौत हो गई, इस बीच अच्छी खबर यह है कि ठीक होने का आंकड़ा 1193 है। वहींं देश में इस समय महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ेंः- BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, को…

महाराष्ट्र में आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है। मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी संख्या इसी तरह तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। तमिलनाडु, राजस्थान में भी धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है।

इधर मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के अब तक 642 केस सामने आए हैं। इनमें से 63 लोग ठीक हुए। जबकि 50 की मौत हुई है। बता दें कि इंदौर में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी एकाएक कोरोना के मामले बढ़े हैं। यहां अब तक 31 मामले सामने आए हैं। इनमें से 10 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर चले गए हैं। वहीं 21 मरीजों का अभी रायपुर एम्स में उपचार चल रहा है।