न टेस्टिंग की व्यवस्था...न हॉस्पिटल में जगह...न इंजेक्शन और न दवाई, अंतिम संस्कार में भी वेटिंग: पूर्व सीएम रमन सिंह | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock

न टेस्टिंग की व्यवस्था…न हॉस्पिटल में जगह…न इंजेक्शन और न दवाई, अंतिम संस्कार में भी वेटिंग: पूर्व सीएम रमन सिंह

न टेस्टिंग की व्यवस्था...न हॉस्पिटल में जगह...न इंजेक्शन और न दवाई, अंतिम संस्कार में भी वेटिंग: पूर्व सीएम रमन सिंह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : April 12, 2021/10:39 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में रोजाना अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। पिछले दो दिन से मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने अस्पतलों और मुक्तिधाम की व्यवस्था बिगाड़ दी है। वहीं, कोरोना के चलते बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व सीएम रमन​ सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है।

Read More: जनसुनवाई के दौरान चित्रकोट विधायक और ग्रामीणों के बीच हुई कहासुनी, गांव वालों ने किया गाड़ी पर पथराव

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी इस अव्यवस्था और अराजकता के लिए आपकी आत्ममुग्धता और अहंकार जिम्मेदार है। 
-न टेस्टिंग की व्यवस्था
-न हॉस्पिटल में जगह
-न इंजेक्शन और दवाई
-न ऑक्सीजन और वेंटिलेटर
-अंतिम संस्कार में भी वेटिंग
यह तस्वीर आपकी असफलता और लापरवाही का उदाहरण है। 

Read More: सरकारी अस्पताल में 4 मरीजों की मौत की जानकारी छिपाई, भड़के मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

बता दें के प्रदेश में पिछले 2 दिनों में 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 अप्रैल को प्रदेश में 123 मौत, 12 अप्रैल को 122 संक्रमितों की मौत। वहीं, राजधानी रायपुर में रोजाना औसतन 35 संक्रमितों की मौत हो गई है। अब आलम ये है कि अंबेडकर अस्पताल के मर्चुरी में डेडबॉडी को रखने की जगह नहीं बची है। लाशों को बाहर ही रखना पड़ रहा है। बता दें कि प्रदेश के कई शहरों में श्मशान घाटों में पहले ही चिताओं की ढेर लगी हुई है। लाशों को शेड से बाहर जलाना पड़ रहा है।

Read More: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस राज्य सरकार ने ​लिया फैसला

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में रविवार 10521 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और बीते 24 घंटे में 5707 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 122 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4899 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: ‘मोदी’ का ‘दीदी’ पर हमला! बोले- TMC नेता खुलेआम बंगाल के SC, ST और OBC वर्ग को दे रहे गालियां, आपको गाली देनी है तो मोदी को दीजिए

कल 10521 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हजार 297 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 48 हजार 121 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90277 हो गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष उम्र के 57 प्रतिशत लोगों को लगा कोरोना टीका, 87 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों और 84 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिली खुराक