धमतरी: विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस प्रत्यासी के खिलाफ बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नीलम चंद्राकर और आनंद पावर की कांग्रेस में वापसी हुई है। बता दें साल 2018 में पार्टी ने नीलम चंद्राकर सहित 16 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
गौरतलब है कि 2018 विधानसभा चुनाव में नीलम चंद्राकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। चुनाव में हालांकि नीलम चंद्राकर को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मीकांत साहू को कड़ी टक्कर दी थी। नीलम को कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा वोट मिले थे और वे दूसरे पायदान पर थे। इस चुनाव में भाजपा के अजय चंद्राकर की जीत हुई थी।
Read More: प्रदेश की राजधानी में कोरोना के 47 नए मरीज मिले, 7 SAF जवानों में भी मिला संक्रमण